Today, the second warm-up match against India vs Australia is going to be seen, in which Australia after winning the toss decided to bowl first. Bowling earlier today, India got off to a good start. Today, the batsmen for Australia have shown a lot of disappointment as they lost their opening 3 wickets for just 11 runs. But today there has been a lot of change from the Indian team like Rohit Sharma entering the field as captain and Ishan Kishan keeping wickets in today's match.
आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मुकाबले में भिड़ंत देखने को मिल रही है जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। आज पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत ने अच्छी शुरुवात लगा कर दी है। आज ऑस्ट्रेलिया के लिए के बल्लेबाज़ों ने काफी निराश कर के दिखाया है क्युकी उन्होंने अपने शुरुवाती 3 विकेट महज़ 11 रन्स पर ही गवां दी। मगर आज भारतीय दल से काफी बदलाव दिखाई है जैसे रोहित शर्मा का बतौर कप्तान मैदान में उतरना और ईशान किशन का आज के मुकाबले में विकेट कीपिंग करना।
#T20WC2021 #ViratKohli #IndvsAusWarmup